EG PAGE
         Login Q&A Books
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी के बारे में तथ्य, Amazing Facts About Dr. A.P.J. Abdul kalaam
दुनिया के सबसे मशहूर वैज्ञानिको में से एक ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को तो आप जानते ही होंगे इन्हें लोग मिसाइल मैन के नाम से भी जानते है।
1. अब्दुल कलाम भारत के ग्यारहवें और पहले गैर-राजनीतिज्ञ राष्ट्रपति थे। ये पद उन्हें तकनीकी एवं विज्ञान में विशेष योगदान की वजह से मिला था|
2. अब्दुल कलाम राष्ट्रपति होंने के साथ साथ एक इंजिनियर और एक वैज्ञानिक भी थे।
3. बहुत कम लोगो को पता है कि अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉक्टर अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था।
4. अब्दुल कलाम के मन में देशभक्ति बचपन से ही थी वह एक फाइटर पॉयलेट बनना चाहते थे।
5. अब्दुल कलाम जी के पिता ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे। वे मछुआरों को नाव किराये पर दिया करते थे।
6. अब्दुल कलाम जी ने 8 साल की उम्र में ही सुबह 4 बजे उठना शुरू कर दिया था। और रोज़ 4 बजे स्नान करने के बाद वह ट्यूशन चले जाते थे।
7. अब्दुल कलाम के अध्यापक स्वामीयर कलाम के साथ साथ पाँच और विद्यार्थियों को नि:शुल्क ट्यूशन पढ़ाते थे। क्योकि उन्हें लगता था कि यह लोग ज़रूर कुछ करेंगे।
8. आर्थिक तंगी के कारण डॉक्टर अब्दुल कलाम बचपन में “अखबार” भी बांटा करते थे।
9. इतना ही नहीं उनकी हालत इतनी खराब थी की वह इमली और इमली के बीज भी बेचते थे।
10. सन् 1992 से सन् 1999 तक कलाम रक्षा मंत्री के रक्षा सलाहकार भी रह चुके थे।
11. परमाणु हथियार बनाने वाले देशों की सूचि में भारत को शामिल करने के लिए अब्दुल कलाम का बहुत बड़ा योगदान रह चुका है।
12. अब्दुल कलाम जी को वर्ष 1997 में देश के सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार भारत रत्न से नवाजा गया था। आपको बता दें की डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण और डॉ जाकिर हुसैन के बाद कलाम ही एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें भारत रत्न मिलने के बाद राष्ट्रपति का पद मिला था।
13. अपने करियर की शुरुआत में ही अब्दुल कलाम जी ने इंडियन आर्मी के लिए एक स्माल हेलीकाप्टर डिजाईन किया था।
14. अब्दुल कलाम जी हमेशा अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता को देते थे। उनका कहना था उनकी माता ने ही उन्हें अच्छे-बुरे को समझने की शिक्षा दी। उन्होंने एक बार कहा था कि “पढाई के प्रति मेरे रुझान को देखते हुए मेरी माँ ने मेरे लिये छोटा सा लैम्प खरीदा था, जिससे मैं रात को 11 बजे तक पढ सकता था। माँ ने अगर साथ न दिया होता तो मैं यहां तक न पहुचता।”
15. अब्दुल कलाम जी को “ People;s President” भी कहा जाता था। क्योंकि वे आम लोगों से काफी नजदीकी रिश्ता बनाकर रखते थे।
16. अब्दुलकलाम जी ने एक बार कहा था कि किताबें उनकी प्रिय मित्र हैं। और उनके घर में लाइब्रेरी है, जिसमें हजारों पुस्तकें हैं। वह किताबें उनकी सबसे बड़ी संपदा(property) है।
17. एक समय रामेश्वरम में अब्दुल कलाम के दोस्त ज़लालुद्दीन अकेले ऐसे व्यक्ति थे, जो इंग्लिश जानते थे। वह कलाम से 15 साल बड़े थे।
18. एक बार कलाम को 3 दिन के अंदर रॉकेट का रूप रेखा तैयार करने को कहा गया। ऐसा नहीं करने पर उनकी स्कालरशिप को रद्द कर देने की धमकी भी मिली,लेकिन कलाम उस कठिन प्रोजेक्ट को पूरा करने में ऐसे लग गए कि 3 दिन के बजाए मात्र 24 घंटे के अंदर उसे पूरा कर दिया।
19. सन् 1980 में कलाम की टीम ने रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर भारत को International Space Club का सदस्य बना दिया था।
20. अब्दुल कलाम जी को Bharat Ratna (1997), Padma Vibhushan (1990),Padma Bhushan (1981),Indira Gandhi Award for National Integration (1997),Ramanujan Award (2000),King Charles II Medal (2007),International von Kármán Wings Award (2009),Hoover Medal (2009) समेत कई पुरुस्कार मिल चुके है।
21. वैसे अब्दुल कलाम जी युवाओं और बच्चों के बीच आज भी लोकप्रिय है। यही वजह है कि सन् 2003 और सन् 2006 में उन्हें MTV ने यूथ ऑइकन ऑफ दि ईयर नॉमिनेट किया था।
22. अब्दुल कलाम जी को संगीत से खासा लगाव था।
23. अब्दुल कलाम गीता और कुरआन दोनों पढ़ा करते थे।
24. अब्दुल कलाम को आज भी मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है।
25. भारत के राष्ट्रपति डॉ.अब्दुल कलाम 26 मई 2006 को जब स्विट्ज़रलैंड की यात्रा पर वहां पहुंचे, तो स्विट्ज़रलैंड सरकार ने उस दिन को “विज्ञान दिवस” घोषित किया, जो डॉ.आज़ाद को समर्पित है।
26. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब्दुल कलाम जी ने अपने जीवन के सबसे बड़े अफसोस का जिक्र किया था और कहा था कि वह अपने माता पिता को उनके जीवनकाल में 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं करा सके। यही उनका सबसे बड़ा अफ़सोस है।
27. भारत को सुरक्षित बनाने की दृष्टि से अब्दुल कलाम ने पृथ्वी,अग्नि जैसी कई मिसाइल भारत को दी है और आज इन मिसाइलो के बगैर भारत कुछ भी नहीं है।
28. वैसे तो कलाम साहब की कमाई बहुत हुई थी लेकिन उनकी जायदाद बहुत कम थी। क्योकि वह ज्यादातर हिस्सा दान कर दिया करते थे।
29. अब्दुल कलाम जी को सैंकड़ो बच्चे हर रोज़ पत्र लिखते थे और वह लगभग हर पत्र का उत्तर देने का प्रयास करते थे।
30. नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी-बड़ी हस्तियाँ कलाम को अपना आदर्श मानती है।

Description:

No Description Available.
To comment here,
you need to Login or Register




Login Register
Get updates on Facebook
-->  Top Cryptocurrency by Market Cap?
Not Replied 
A: Bitcoin
B: Ethereum
C: Tron
D: Cardano
-->  Digital Writing Tablet, 4.4-inch LCD Writing Pad eWriter
Digital Writing Tablet, 4.4-inch LCD Writing Pad eWriter Tablet Electronic Graphic Tablet Drawing Board Notepad ...Read more...
Reply Here
-->  --- भारतीय वायुसेना का विमान जो 27 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो गया – मिग-27
--- वह सरकारी योजना जिसके तहत सरकार द्वारा मार्च 2020 तक भारत के सभी गावों को वाईफाई से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है - भारतनेट योजना
--- वह राज्य जिसके द्वारा ज्योतिराव फुले किसान ऋण माफ़ी योजना की घोषणा की गई है – महाराष्ट्र
--- वह राज्य जिसमें दक्षिण भारत का सबसे पुराना शिलालेख पाया गया है – आन्ध्र प्रदेश
--- वह मोबाइल सेवा प्रदाता जिसने भारत में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा प्रारंभ की है – एयरटेल
--- वह स्थान जहां पर भारत की पहली ट्रांसजेंडर यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है – कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
--- वह देश जिसमें मनाया जाने वाला हनुक्का फेस्टिवल ‘रोशनी के त्यौहार’ के रूप में भी जाना जाता है – इज़राइल
--- वर्नन फिलेंडर इस टीम के खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की – दक्षिण अफ्रीका
--- खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने जिस स्थान पर 100 किसानों को 1000 बी-बॉक्स वितरित किये हैं – अगरतला
--- संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में जिसे 'इस दशक में विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी' बताया गया है – मलाला युसुफज़ई
You can reply here.
Reply Here
-->  Call Of Duty Mobile Closed Beta Now Rolling Out In India, All Features Revealed
The first limited-scale closed Beta test is live in India now. Stay tuned for more updates.
Fight across ...Read more...
Reply Here
-->  दुनिया की सबसे बड़ी ईमारत कहाँ है ?
-->  Coinmarketcap Alternatives which aim to Be More Accurate.
-->  Indian Exchange Launches Lending Program
-->  Mobile companies which announced that they will launch their Devices with Qualcomm 855 & X50
-->  Upcoming 5G modems ...
-->  An example of a non-volatile memory
-->  What is Players Unknown Battleground?
Get Daily Updates

Oops! No friends or Follower??? Close
  1. Now It's time to let the People know about you on EG PAGE.
  2. you can make friends that you know by Searching, Use Search Box given above.
  3. Or You may need to follow the person you are interested on, Use Search Box.
  4. Or you can invite new one using "Invite Box" using his Email.
  5. If you are facing problem on EG PAGE, Use "Problem working on EG PAGE" given Below.

Feedback Close
Name/User-ID: *
Email: *
Close